9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया चले न श्रीराम के बिना…

लातेहार : रामनवमी के अवसर पर ‘दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना’ और ‘ रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी’ आदि गीतों से पूरा लातेहार शहर शुक्रवार को गुंजायमान रहा. शहर के हर एक चौक चौराहों पर रामभक्त हनुमान के गीत बज रहे थे. मर्यादा […]

लातेहार : रामनवमी के अवसर पर ‘दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना’ और ‘ रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी’ आदि गीतों से पूरा लातेहार शहर शुक्रवार को गुंजायमान रहा. शहर के हर एक चौक चौराहों पर रामभक्त हनुमान के गीत बज रहे थे.
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म उत्सव का पर्व रामनवमी लातेहार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. सुबह से शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, अंबाकोठी स्थित देवी मंडप, ठाकुर मुहल्ला स्थित प्राचीन देवी मंडप, चट्टी मुहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी (महावीर मंदिर), काली मंदिर एवं थाना चौक स्थित महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता देखा गया. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. महिलाएं अपने घरों से पारंपरिक प्रसाद बना कर रामभक्त हनुमान को भोग लगाया.
पूरा शहर महावीरी पताका से पटा रामवनमी को लेकर पूरा शहर महावीरी पताका से पट गया है.श्री रामनवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में शहर सड़कों में महावीरी पताका लगाया गया है. संध्या पांच बजे से महावीर मंदिर थाना चौक में बनाये विशाल मंच से शोभा यात्रा की घोषणा की गयी और यहां से शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बाजारटांड़ पहुंची. यहां विभिन्न अखाड़ों द्वारा करतब एवं कला कौशल दिखाये गये. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ों को पुरस्कार दिया गया.
बच्चों ने धरा हनुमान का रूप : रामनवमी के मौके पर महासमिति के द्वारा छोटे छोटे बच्चों को हनुमान के रूप में सजाया गया था. ये बच्चे झुंड में चल रहे थे. सिंदूरी रंग में रंगे ये बच्चे आकर्षक दृश्य उत्पन्न कर रहे थे.
मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु : महुआडांड़ प्रखंड के रामनवमी का त्योहार शुक्रवार को पूरे धामधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रामनवमी के इस पावन बेला में मंदिरों में श्रद्धालुअों की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर महुआडांड़ में हिंदू महासभा व बजरंग दल के सौजन्य से स्थानीय शास्त्री चौक पर हर साल की भांति इस बार भी मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिससे आसपास के गांवों से महावीरी झंडे के साथ हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इस दौराम रामभक्तों के जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा.
इससे पूर्व महुआडांड़ में हिंदू महासभा व बजरंगदल के सौजन्य से श्रीरामनवमी पूजा के अवसर पर अष्टमी व नवमी दोनों दिन राम भक्तों के द्वारा जुलूस निकाला गया, जो दुर्गाबाड़ी से शुरू होकर शास्त्री चौक, बिरसा मुंडा चौक, अंबाटोली होते हुएबाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस दुर्गा बाड़ी में पहुंचा. हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संजय जायसवाल, शंभु प्रसाद, संजय राय, रवि गुप्ता, अशको कुमार सिंह, बजरंग दल के संयोजक सूरज प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, अंकुश जायसवाल, प्रशांत सिंह समेत हजारों रामभक्त मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें