बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारें
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती. जगह-जगह हुआ कार्यक्रमों का आयोजन, वक्ताओं ने कहा लातेहार: भारत रत्न डॉ भीमराव अांबेडकर की 125 वीं जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि हमें युग पुरुष डॉ अांबेडकर के […]
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती. जगह-जगह हुआ कार्यक्रमों का आयोजन, वक्ताओं ने कहा
लातेहार: भारत रत्न डॉ भीमराव अांबेडकर की 125 वीं जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि हमें युग पुरुष डॉ अांबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. जिले में 14 से 24 अप्रैल तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जायेगा. श्री जब्बार ने बताया कि 24 अप्रैल को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में लातेहार जिला से 36 पंचायत प्रतिनिधियों को भेजने का निर्णय लिया गया है
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, डीपीओ निर्मल झा, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सामाजिक सदभाव व समतामूलक समाज को साकार करने का शपथ दिलायी. इस क्रम में पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम स्वराज अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी.
आश्रय ने बाबा साहब को नमन किया
लातेहार : आश्रय, लातेहार स्वयंसेवी संस्था द्वारा बानपुर स्थित आश्रय छात्रवास में डॉ भीमराव अांबेडकर को नमन किया गया. संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक श्यामदेव सिंह खरवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मनिता देवी, मनोहर सिंह, दशरथ सिंह, मनबहाल राम, सावित्री देवी, इकबाल अंसारी आदि ने भाग लिया.
