सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

मोटरसाइिकल सवार दो युवकों को टैंकर ने रौंदा लातेहार : जिला मुख्यालय के भारुका पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एनएच 75 पर एक टैंकर (जेएच 0यू-3356) रांची से डालटनगंज की ओर जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:46 AM
मोटरसाइिकल सवार दो युवकों को टैंकर ने रौंदा
लातेहार : जिला मुख्यालय के भारुका पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एनएच 75 पर एक टैंकर (जेएच 0यू-3356) रांची से डालटनगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप में जा रहे थे.
इसी दौरान टैंकर ने पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में सदर थाना के कोड़ांस निवासी मोहिद सिद्दीकी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि सांसग निवासी शहनवाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका लातेहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. टैंकर का खलासी संतोष कुमार टैंकर चला रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चालक दीपक कुमार मौके से भागने में सफल रहा.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये सरकारी अनुदान एवं एक इंदिरा आवास देने की घोषणा की.