लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

गारू : विकास कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें बीडीओ सह सीओ देवराम भगत ने कही. वे पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्मियों को जो कार्य सौंपा जाता है, वह न तो ससमय हो पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:39 AM
गारू : विकास कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. यह बातें बीडीओ सह सीओ देवराम भगत ने कही. वे पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि कर्मियों को जो कार्य सौंपा जाता है, वह न तो ससमय हो पा रहा है अौर न ही प्रगति प्रतिवेदन ही दिया जाता है. यदि कर्मचारी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने की चेतावनी दी. पंचायत सेवक व राजस्व कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर अपने-अपने पंचायत के गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण का निर्देश दिया.
पंचायत सेवकों को भी पंचायत सचिवालय में रहने का निर्देश दिया गया. मौके पर जेपीएस बजरंगी प्रसाद, प्रधान सहायक कपिलदेव सिंह, पंचायत सेवक फेकू मोची, तबारक हुसैन, मुकुंद उरांव, जेइ मो सुहैल, बीपीओ रक्षा सिंह, रोजगार सेवक धनदेव सिंह समेत कई कर्मी उपस्थित थे.