चंदवा : प्रखंड के चिरो निवासी चरण तुरी (45 वर्ष) की गुजरात में सर्पदंश से मौत हो गयी. वह कमाने के लिए गुजरात गया था. सोमवार को शव के साथ मृतक की पत्नी सोनमतिया देवी व बेटी पूजा कुमारी भी गांव लौटीं. शव को घर में लाते ही परिजन चीत्कार करने लगे.
सोनमतिया देवी ने बताया कि 25 अक्तूबर की रात वह पति व पुत्री के साथ लेबर रूम में सो रही थी. इसी क्रम में चरण तुरी के बायें हाथ में सांप ने डंस लिया.
कंपनी के लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल मोरजी (गुजरात) ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एल एंड टी कंपनी ने शव को एंबुलेंस से चिरो भिजवाया. चरण तुरी अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र दो पुत्रियों को छोड़ गया है. सनद रहे कि चिरो वही गांव है, जिसे लातेहार पुलिस ने गोद लिया था.
परिजनों ने मदद की लगायी गुहार : चरण तुरी के परिजनों ने सांसद इंदर सिंह नामधारी से लेबर मैनुअल के तहत मदद की गुहार लगायी है. सांसद ने उपायुक्त लातेहार से प्रावधान के तहत मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने श्रमिक की मौत पर शोक प्रकट किया है.
आठ लोग गये थे कमाने : ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन का आलम यह है कि चिरो गांव के सिर्फ तुरी टोला से आठ लोग गुजरात कमाने गये हैं. इनमें चरण तुरी का परिवार भी शामिल है. सभी एक माह पूर्व एल एंड टी कंपनी में टावर निर्माण में कार्य करने गये थे. वहां 200 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिलती थी. हर वर्ष चिरो गांव से करीब 150 लोग मजदूरी की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन करते हैं.