भोज्य पदार्थ, एंबुलेंस व दवा की व्यवस्था का निर्देश
लातेहार : तूफान फैलिन से निबटने के लिए छुट्टी के बावजूद जिला आपदा प्रबंधन की एक बैठक मेसो परियोजना पदाधिकारी एस तिवारी की अध्यक्षता में परिसदन में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान समेत विभिन्न पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
तूफान के मद्देनजर सूखा खाना यथा चूड़ा, गुड़, चना एवं अन्य सामग्री संग्रह कर एक जगह रखने का निर्णय लिया गया. दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का संग्रह करने का भी निर्देश दिया गया. सूचना के मुताबिक रविवार की सुबह आठ बजे से अगले 40 घंटे तक तूफान का प्रकोप क्षेत्र में रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
तूफान के दौरान लोगों को ऊंचे स्थानों पर रहने व पेड़, बिजली के तार व खंभों, जलाशय एवं नदियों से दूर रहने की अपील की गयी है. इस दौरान संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.
सिविल सजर्न को एंबुलेंस एवं दवा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति की सूचना संबंधित थाना को देने का निर्देश दिया गया है. बैठक में नजारत उप समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ एसके सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता, विद्युत सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा, पूजा पंडाल समिति के सदस्य जय कुमार सिंह, सुदामा प्रसाद, विकास कुमार, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, अभिनंदन प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
रेडक्रॉस सोसाइटी को अलर्ट किया गया : तूफान के दौरान अप्रिय घटना से निबटने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को अलर्ट करने का निर्देश दिया गया है. सोसाइटी के सचिव विकासकांत पाठक को स्वयं सेवकों के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. सोसाइटी के आपदा प्रबंधन के संयोजक जय कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है.
सतर्क रहने की सलाह : बालूमाथ. बालूमाथ थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें फैलिन तूफान को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गयी. बीडीओ ने कहा कि फैलिन का असर झारखंड के अन्य जिलों के साथ लातेहार में भी रहने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जजर्र भवन, बिजली के खंभे व पेड़–पौधे के समीप न रहें. श्री आलम ने दुर्गा पूजा समिति से आग्रह किया है कि इस आपदा से निबटने के लिए समिति के लोग तत्पर रहे व श्रद्घालुओं पर नजर रखें. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, प्रेम प्रसाद गुप्ता, कृष्णा यादव, सांसद बिहारी प्रसाद यादव, गजेंद्र चौबे, डॉ सुरेश राम समेत कई लोग उपस्थित थे.