लोक अदालत 11 को, बेंच का गठन

लातेहार. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए बेंचों का गठन किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के निर्देश पर तीन बेंच का गठन किया गया है. पहले बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजेश कुमार पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:05 PM

लातेहार. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए बेंचों का गठन किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य के निर्देश पर तीन बेंच का गठन किया गया है. पहले बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजेश कुमार पांडेय, प्रभारी न्यायाधीश संदीप निशित बाड़ा, अधिवक्ता संजय कुमार व मनोज कुमार गुप्ता, दूसरे बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, स्थायी लोक अदालत के सदस्य एलजेएन शाहदेव व वीणा कुमारी एवं तीसरे बेंच में सीजेएम कुमार दिनेश, सहायक लोक अभियोजक ओमप्रकाश तिवारी व अधिवक्ता मिथिलेश कुमार शामिल हैं. पहले बेंच में बैंक, डाकघर व परिवहन विभाग के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. जबकि दूसरे बेंच में बिजली, पेयजल, बीमा एवं तीसरे बेंच में बीएसएनएल एवं वनांचल ग्रामीण बैंक के मामलों का निष्पादन किया जायेगा.