भुगतान लंबित, मजदूर परेशान
मनरेगा योजना में भुगतान का बुरा हालबारियातू. प्रखंड में मनरेगा में भुगतान का बुरा हाल है. मजदूरी के लिए मजदूर प्रखंड कार्यालय, बैंक व डाक घर का चक्कर लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विभागीय लापरवाही के कारण करीब 20 लाख रुपये का एफटीओ फंसा है. मजदूर मो कलीम, जागो उरांव, मो उद्दीन, मकसूद, […]
मनरेगा योजना में भुगतान का बुरा हालबारियातू. प्रखंड में मनरेगा में भुगतान का बुरा हाल है. मजदूरी के लिए मजदूर प्रखंड कार्यालय, बैंक व डाक घर का चक्कर लगा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विभागीय लापरवाही के कारण करीब 20 लाख रुपये का एफटीओ फंसा है. मजदूर मो कलीम, जागो उरांव, मो उद्दीन, मकसूद, चरितर राम, मो हसीब, बिरजू पहान, मो तराज समेत कई अन्य ने बताया कि काम किये दो माह बीत चुके हैं. लेकिन अब तक मजदूरी नहीं मिला है. शाखा डाक घर बारिखाप, बारियातू, बेसरा, शिबला, फुलसू में जाने के बाद कहा जाता है कि उप डाकघर बालूमाथ से रुपये नहीं आ रहा है, इसलिए भुगतान नहीं हो पा रहा. इधर, मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी है. इस संबंध में उप डाकघर बालूमाथ के उप डाकपाल राम लखन राम ने बताया कि कंप्यूटर का इंक (कार्टिज) खत्म हो गया है. इसके रिफिलिंग के बाद जल्द ही बारियातू के सभी शाखा डाकघर में भुगतान कर दिया जायेगा.
