हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

एक अपराधी भागने में सफल रहा दो पिस्टल व नौ कारतूस बरामद प्रतिनिधि, हेरहंज एसपी अजय लिंडा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ स्थित इनातू व इचाक के बीच हथियार के साथ सोमवार की सुबह ऋषिकेश पांडेय (नौडिहा, पलामू) को पकड़ा. जबकि उसका सहयोगी मंटू शर्मा (नौडिहा, पलामू) भागने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:04 PM

एक अपराधी भागने में सफल रहा दो पिस्टल व नौ कारतूस बरामद प्रतिनिधि, हेरहंज एसपी अजय लिंडा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ स्थित इनातू व इचाक के बीच हथियार के साथ सोमवार की सुबह ऋषिकेश पांडेय (नौडिहा, पलामू) को पकड़ा. जबकि उसका सहयोगी मंटू शर्मा (नौडिहा, पलामू) भागने में सफल रहा.

तलाशी में ऋषिकेश के पास से 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो मैगजीन व आठ जीवित कारतूस, 315 बोर का एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया. ऋषिकेश अपराध की नीयत से घुर्रे बस स्टैंड आया था. पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं, जिसे गोपनीय रखते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. अभियान में थानेदार योगेंद्र पासवान, सअनि सनोज चौधरी, केके सिंह व जवान शामिल थे. इस संबंध में कांड संख्या 24/15 दिनांक 11 मई 2015 की धारा 120 बी भादवि व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के बाद ऋषिकेश को लातेहार जेल भेज दिया गया. मंटू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है.