126 मरीजों का किया गया इलाज

स्थानीय प्रशासन की पहल पर कोल स्टॉक होल्डर ने लगाया नि:शुल्क शिविर 30 चांद 2 : इलाज करते चिकित्सक व पुलिस अधिकारी.प्रतिनिधि, चंदवा. स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहल पर कोल स्टॉक होल्डर ने टोरी रेलवे स्टेशन के समीप परसही गांव में गुरुवार को नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन थाना प्रभारी हरि लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

स्थानीय प्रशासन की पहल पर कोल स्टॉक होल्डर ने लगाया नि:शुल्क शिविर 30 चांद 2 : इलाज करते चिकित्सक व पुलिस अधिकारी.प्रतिनिधि, चंदवा. स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहल पर कोल स्टॉक होल्डर ने टोरी रेलवे स्टेशन के समीप परसही गांव में गुरुवार को नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन थाना प्रभारी हरि लाल चौहान (भापुसे) ने फीता काट किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बार-बार उन्हें कोयला साइडिंग व आस-पास के गांव में बढ़ रहे प्रदूषण की शिकायत मिल रही है. इसके बाद ही उन्होंने कोल स्टॉक वेंडर को प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल शिविर लगाने की बात कही थी. कंपनी ने सीएसआर के तहत इस शिविर का आयोजन किया है. इसका लाभ उठायें. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि आगे भी कोल स्टॉक होल्डर से बात कर जनहित में काम किये जायेंगे. कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है. शिविर में भगवती सेवा सदन के चिकित्सक डॉ रोहित कुमार पुरी टीम के साथ उपस्थित थे. सिविर में 126 लोगों का इलाज कर नि:शुल्क दवाइयां दी गयी. मौके पर एसआइ उपेंद्र मंडल, अमित कुमार गुप्ता, गोपाल जायसवाल, अयूब खान, पंसस फहमीदा बीवी, मनोज पाठक, कैलाश गुप्ता समेत परसही, कामता, अलौदिया, डैम टोली, तिलैया टांड़, मेन रोड व हरैया के ग्रामीण मौजूद थे.