चंदवा बस पड़ाव की बंदोबस्ती

लातेहार. चंदवा बस पड़ाव की बंदोबस्ती गत वर्ष की तुलना में कम दर पर हुई. कुल तीन आवेदकों ने बोली लगायी थी. सर्वाधिक साढ़े आठ लाख रुपये की बोली मुकेश कुमार द्वारा लगायी गयी. चर्चा है कि तीनों आवेदकों ने आपस में तालमेल के तहत बोली लगायी. क्योंकि गत वर्ष इस बंदोबस्ती को 11 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

लातेहार. चंदवा बस पड़ाव की बंदोबस्ती गत वर्ष की तुलना में कम दर पर हुई. कुल तीन आवेदकों ने बोली लगायी थी. सर्वाधिक साढ़े आठ लाख रुपये की बोली मुकेश कुमार द्वारा लगायी गयी. चर्चा है कि तीनों आवेदकों ने आपस में तालमेल के तहत बोली लगायी. क्योंकि गत वर्ष इस बंदोबस्ती को 11 लाख रुपये की बोली पर आवंटित किया गया था.