नो इंट्री का उल्लंघन, चार कोयला लदे ट्रक जब्त

चंदवा. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नो इंट्री के दौरान शहर से कोयला लदे चार ट्रक को जब्त किया. थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने बताया कि नो इंट्री की जानकारी पूर्व में ही सभी ट्रक ऑनर व चालक-उप चालक को दे दी गयी थी. बावजूद ट्रक चालक व ऑनर नहीं मान रहे हैं. ट्रक नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:03 PM

चंदवा. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नो इंट्री के दौरान शहर से कोयला लदे चार ट्रक को जब्त किया. थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने बताया कि नो इंट्री की जानकारी पूर्व में ही सभी ट्रक ऑनर व चालक-उप चालक को दे दी गयी थी. बावजूद ट्रक चालक व ऑनर नहीं मान रहे हैं. ट्रक नंबर जेएच 03ए/0109, बीआर 13जी/0874, बीआर 13जी/6441 व बीआर 14ए/2936 को नो इंट्री का उल्लंघन करते पकड़ा गया है. सीओ रविश राज सिंह ने कहा कि निर्देशानुसार शनिवार को ट्रकों से जुर्माना लेकर मुक्त किया जायेगा. मालूम हो कि उपायुक्त व एसपी के निर्देश पर सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक चंदवा शहर में कोयला लदी गाडि़यों का प्रवेश वर्जित किया गया है.