कुड़ू हादसे में घायल महिला की मौत

मरनेवालों की संख्या छह हुई10 फरवरी को हुई थी दुर्घटनाचंदवा. कुड़ू बस स्टैंड में 10 फरवरी की रात सड़क हादसे में घायल अंजु देवी (अलौदिया) ने गुरुवार की रात रिम्स में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उक्त हादसे में मरनेवालों की संख्या कुल छह हो गयी है. 35 वर्षीय अंजू देवी (पति राजेंद्र भुइयां) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

मरनेवालों की संख्या छह हुई10 फरवरी को हुई थी दुर्घटनाचंदवा. कुड़ू बस स्टैंड में 10 फरवरी की रात सड़क हादसे में घायल अंजु देवी (अलौदिया) ने गुरुवार की रात रिम्स में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उक्त हादसे में मरनेवालों की संख्या कुल छह हो गयी है. 35 वर्षीय अंजू देवी (पति राजेंद्र भुइयां) का इलाज रिम्स में चल रहा था. घटना के बाद से वह अचेत थी. शेष घायलों के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार है. अंजू देवी की मौत से गांव में मातम का माहौल है. 10 फरवरी की रात कुड़ू बस स्टैंड में खड़ी टाटा मैजिक में एक ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी. टाटा मैजिक में 23 लोग सवार थे. इस घटना में अलौदिया गांव के राहुल समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें से तीन एक ही परिवार के थे.