चौठ पर्व धूमधाम से मनाया गया

छिपादोहर. छिपादोहर व आसपास के क्षेत्रों में चौठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के उरांव, खरवार व भुइयां समाज के महिलाओं द्वारा पारंपारिक तरीकों से चौठ पर्व के अवसर में गणेश भगवान की प्रतिमा रखा कर उनकी पूजा- अर्चना की. लोगों ने इस अवसर में सामूहिक व कई लोगों ने अपने घरों में पूजन- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

छिपादोहर. छिपादोहर व आसपास के क्षेत्रों में चौठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के उरांव, खरवार व भुइयां समाज के महिलाओं द्वारा पारंपारिक तरीकों से चौठ पर्व के अवसर में गणेश भगवान की प्रतिमा रखा कर उनकी पूजा- अर्चना की. लोगों ने इस अवसर में सामूहिक व कई लोगों ने अपने घरों में पूजन- अर्चना की. क्षेत्र के कुचिला, केड, बारीदोहर, लात, हरातु समेत अन्य क्षेत्रों में चौठ पर्व की धूम रही. क्षेत्र के मुखिया रामधनी सिंह ने लोगों को चौठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है.