कोयला लोडर आंदोलन पर अड़े

11 जनवरी से करेंगे चरणबद्ध आंदोलनचंदवा. जेएसएमडीसी द्वारा संचालित सिकनी कोल प्रोजेक्ट के कोयला लोडर 11 सूत्री मांग के समर्थन में झारखंड खनिज मजदूर संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन पर अड़े हैं. इसकी सूचना निगम के एमडी समेत जिला व स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है. 11 व 12 जनवरी को कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

11 जनवरी से करेंगे चरणबद्ध आंदोलनचंदवा. जेएसएमडीसी द्वारा संचालित सिकनी कोल प्रोजेक्ट के कोयला लोडर 11 सूत्री मांग के समर्थन में झारखंड खनिज मजदूर संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन पर अड़े हैं. इसकी सूचना निगम के एमडी समेत जिला व स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है. 11 व 12 जनवरी को कोयला लोडर काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे. इस दिन कोयले की लोडिंग जारी रहेगी. 13 जनवरी को सिकनी कोल परियोजना परिसर स्थित कार्यालय के समक्ष जुलूस व प्रदर्शन करेंगे. वहीं 16 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन की बात कही गयी है. सभी लोडर लातेहार बाजारटांड़ में जमा होंगे. 20 जनवरी से कोयला लोडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. निगम के प्रबंध निदेशक को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से कोयला लोडरों में असंतोष व्याप्त है. ज्ञापन में अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राजनाथ उरांव व महासचिव जागा उरांव के हस्ताक्षर हैं. आंदोलन की घोषणा की बाद से निगम प्रबंधन सकते में है.