कम राशन देने की शिकायत

लातेहार. जिले के गारू प्रखंड की कार्रवाई पंचायत के ग्रामीण्२ेाों ने उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें 35 के बदले 30 किलो ही अनाज दिया जाता है. निर्धारित मात्रा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

लातेहार. जिले के गारू प्रखंड की कार्रवाई पंचायत के ग्रामीण्२ेाों ने उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें 35 के बदले 30 किलो ही अनाज दिया जाता है. निर्धारित मात्रा में अनाज मांगने पर डीलर आनाकानी करते हैं