27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand news: लातेहार के मनिका जंगल से 25 केन बम बरामद, JJMP नक्सलियों की टोड में निकली थी पुलिस

jharkhand news: लातेहार पुलिस ने मनिका क्षेत्र के बरवइया कला गांव के जंगल से 25 केन बम बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता ने सभी बम को निष्क्रिय किया है. नक्सली संगठन JJMP के सदस्यों की तलाश में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.

Jharkhand news: लातेहार पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को मिली गुप्त सूचना पर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित बरवइया कला ग्राम के जंगल में सीरीज में लगे 25 केन बम बरामद किये. बरामद किये गये केन बमों का वजन तकरीबन 20 किलोग्राम है.

इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन JJMP के मनोहर जी, गणेश उर्फ विकास और आजाद उर्फ कल्लू उर्फ मुकेश अपने अन्य 8-10 दस्ता सदस्य बरवइया एवं आसपास के क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए उक्त इलाके में भ्रमणशील हैं.

इसी सूचना पर पुलिस उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. पुलिस जब बरवइया कला ग्राम के जंगल में पहुंची, तो यहां सीरीज में लगे 25 केन बम बरामद किया गया. उन्होने बताया कि बमराद केन बम को बम निरोधक दस्ता के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. बम इतना शक्तिशाली था कि डिफ्यूज करने के दौरान इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ी.

Also Read: Naukri 2021: SIS के भर्ती कैंप का आयोजन, सुरक्षाकर्मी व सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 6 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया कर रहे थे. छामापारी अभियान में CRPF 11वीं बटालियन के ए कंपनी के सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, सअनि जुगेश्वर उरांव, बीडीडीएस व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के एक कंपनी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट: चंद्र प्रकाश सिंह, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें