छातासेमर में डीसी आज बांटेंगे कंबल

चंदवा. ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मुकेश कुमार 29 दिसंबर को बारी गांव के छातासेमर में असहायों के बीच कंबल वितरण करेंगे. बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां बारी, बनहरदी व सेरक पंचायत के लोगों को कंबल दिया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:02 PM

चंदवा. ठंड के मद्देनजर उपायुक्त मुकेश कुमार 29 दिसंबर को बारी गांव के छातासेमर में असहायों के बीच कंबल वितरण करेंगे. बीडीओ देवानंद राम, सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां बारी, बनहरदी व सेरक पंचायत के लोगों को कंबल दिया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.