गारू : थाना क्षेत्र के कबरी बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता जान मोहम्मद मियां के पुत्र लड्ड मियां उर्फ नूर मोहम्मद मियां (26 वर्ष) की हत्या दो नक्सली संगठनों के आपसी वर्चस्व का परिणाम बताया जा रहा है. नूर मोहम्मद मियां की हत्या कर उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने क्षेत्र में पहली घटना को अंजाम दिया है.
मंगलवार को लड्ड मियां को दिनदहाड़े कबरी बाजार से उठा कर ले जाया गया था व गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के लिए दो बोलेरो में करीब 20 की संख्या में जेजेएमपी के उग्रवादी पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार लड्ड मियां की हत्या को पहाड़ी वृजिया हत्या प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. गत दिनों माओवादियों ने संगठन से हथियार एवं पैसा लेकर भागने के आरोप में पहाड़ी वृजिया की हत्या कर दी थी. जानकार सूत्रों के अनुसार पहाड़ी वृजिया माओवादी से भागने के बाद जेजेएमपी में शामिल हो गया था. उसे कबरी से सटे कोटाम के आसपास से माओवादियों द्वारा पकड़ा गया था. सूत्रों के अनुसार पहाड़ी वृजिया को पकड़वाने में लड्ड मियां का हाथ बताया जा रहा था. इसी आरोप में जेजेएमपी ने लड्ड की हत्या कर दी
घटना से ग्रामीण हतप्रभ : लड्ड मियां की हत्या से ग्रामीण हतप्रभ हैं. लड्ड की हत्या से पूर्व कबरी बाजार में उसके पिता जान मोहम्मद मियां की उग्रवादियों ने जम कर पिटाई की. पिता को पिटता देख लड्ड वहां आ पहुंचा व उग्रवादी उसे पकड़ कर बोलेरो में ले गये. जान मोहम्मद ने बताया कि उनकी पिटाई के दौरान वर्दीधारी खुद को जेजेएमपी संगठन का बता रहे थे. उन लोगों ने लड्ड के दुकान का लैपटॉप, टेलीफोन सेट, जेरोक्स मशीन, कैमरा समेत कई सामान तोड़ डाला. मोबाइल समेत कई कीमती सामान ले भी गये. जान मोहम्मद मियां व परिजन लड्ड का शव लेकर शाम में गारू थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. लड्ड की हत्या से परिजन शोकाकुल हैं.
क्षेत्र में काफी लोकप्रिय था : लड्ड मियां क्षेत्र में काफी लोकप्रिय था. सभी उसके कुशल व्यवहार के कायल थे. दोस्त व परिजन उसे भुला नहीं पा रहे हैं. अगले माह मेदिनीनगर में शादी होनेवाली थी.