सतबरवा थाना का फरार आरोपी गिरफ्तार

बरवाडीह. पलामू जिले के सतबरवा थाना के फरार आरोपी गोल्डन खां (पिता कयरूदीन खां) को बरवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआइ हरि नारायण शाह ने उसे गिरफ्तार किया. सूचना मिली थी कि गोल्डन खां प्रख्ंाड कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक विमला देवी के आवास में चार माह से रह रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 5:01 PM

बरवाडीह. पलामू जिले के सतबरवा थाना के फरार आरोपी गोल्डन खां (पिता कयरूदीन खां) को बरवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआइ हरि नारायण शाह ने उसे गिरफ्तार किया. सूचना मिली थी कि गोल्डन खां प्रख्ंाड कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक विमला देवी के आवास में चार माह से रह रहा था. वह ग्राम बारीडुबा का रहनेवाला है. उस पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को सतबरवा थाना को सुपुर्द कर दिया है.