8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परिसर में खुलेआम बिक रहा है हडि़या-दारू

चंदवा. शहर से सटे टोरी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के बगल में रेलवे अस्पताल तक खुलेआम हडि़या व दारू बेची जा रही है. इस परिसर की सुरक्षा का दायित्व आरपीएफ पोस्ट टोरी में तैनात जवानों व अधिकारियों की है. बावजूद यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां हडि़या-दारू बिकता है, […]

चंदवा. शहर से सटे टोरी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के बगल में रेलवे अस्पताल तक खुलेआम हडि़या व दारू बेची जा रही है. इस परिसर की सुरक्षा का दायित्व आरपीएफ पोस्ट टोरी में तैनात जवानों व अधिकारियों की है. बावजूद यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां हडि़या-दारू बिकता है, वहीं पास में ही बाजार, स्कूल, हनुमान मंदिर, हिंडालको की टोरी साइडिंग, कोल साइडिंग, नेताजी सुभाष चौक, ठाकुर बाड़ी समेत कई सार्वजनिक स्थान हैं. चर्चा है कि हडि़या-दारू बेचनेवालों से रेल पुलिस को बंधी-बंधाई रकम मिलती है. हालांकि रेल पुलिस ने इसे निराधार बताया. इस बाबत पूछे जाने पर आरपीएफ पोस्ट टोरी के इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि हडि़या-दारू बेचनेवाली महिलाओं को सख्त चेतावनी दी गयी है. नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हरैया, अलौदिया, टुढ़ामू, सरलाही, कामता समेत कई स्थान पर अवैध महुआ शराब का धंधा जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें