एक लाख 83 हजार 675 प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन का निबटारा

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, कार्यपालक अदालतों, बैंकों, बीमा कंपनियों एवं व्यवहार न्यायालय से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के कुल एक लाख 83 हजार 675 मामलों का निबटारा किया गया. कुल 78 लाख 39 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, कार्यपालक अदालतों, बैंकों, बीमा कंपनियों एवं व्यवहार न्यायालय से संबंधित प्री एवं पोस्ट लिटिगेशन के कुल एक लाख 83 हजार 675 मामलों का निबटारा किया गया. कुल 78 लाख 39 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी.