1…देवनद पुल के समीप भी गिराया जा रहा है कोयला

5 चांद 1 : छापामारी के बाद हटाया जा रहा कोयला.चंदवा. छापामारी अभियान के बावजूद कोयले का गोरखधंधा जारी है. शुक्रवार की सुबह देवनद पुल के समीप एक ट्रक में कोयले की लदायी चल रही थी. पूछने पर पता चला कि यह सिकनी कोल प्रोजेक्ट से लाया गया कोयला है. अंडर लोड परिवहन के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:01 PM

5 चांद 1 : छापामारी के बाद हटाया जा रहा कोयला.चंदवा. छापामारी अभियान के बावजूद कोयले का गोरखधंधा जारी है. शुक्रवार की सुबह देवनद पुल के समीप एक ट्रक में कोयले की लदायी चल रही थी. पूछने पर पता चला कि यह सिकनी कोल प्रोजेक्ट से लाया गया कोयला है. अंडर लोड परिवहन के कारण यहां कोयला का भंडारण किया गया है. दूसरे 10-12 चक्का वाहन से इसे अन्यत्र भेजा जाता है. फोटो खींचने के बाद लोड ट्रक को अन्यत्र भेज दिया गया.