रात नहीं दिन में जलता है हाइमास्ट लाइट!

लातेहार. शहर के माको मोड़ पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया हाइ मास्ट लाइट रात में नहीं दिन में जलता है. आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त हाइ मास्ट लाइट दिन में लगातार जलता है, लेकिन शाम होते ही बुझ जाता है. इस कारण यहां हाइमास्ट लाइट होने का कोई मतलब नहीं रह गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

लातेहार. शहर के माको मोड़ पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया हाइ मास्ट लाइट रात में नहीं दिन में जलता है. आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त हाइ मास्ट लाइट दिन में लगातार जलता है, लेकिन शाम होते ही बुझ जाता है. इस कारण यहां हाइमास्ट लाइट होने का कोई मतलब नहीं रह गया है. लोगों ने इसे दुरुस्त कराने की मांग नगर पंचायत उपाध्यक्ष से की है.