लातेहार…राजद …मौका मिला, तो क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे : विजय

लातेहार. राजद प्रत्याशी विजय राम रविदास ने सदर प्रखंड के मानिकडीह, पांडेयपूरा, कडि़मा, रजवार, हेठ बेसरा, सबानो, आरागंुडी, टेमकी, पकरार आदि गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायकों ने क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है. आज भी यहां समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

लातेहार. राजद प्रत्याशी विजय राम रविदास ने सदर प्रखंड के मानिकडीह, पांडेयपूरा, कडि़मा, रजवार, हेठ बेसरा, सबानो, आरागंुडी, टेमकी, पकरार आदि गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायकों ने क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया है. आज भी यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. श्री रविदास ने कहा कि अगर उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे. उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, खादिम मियां, लक्ष्मण यादव (आरागुंडी), सुजीत कुमार, रंजीत यादव, कासिम मियां, बलराम उरांव समेत कई लोग थे.