…काली स्याही लगानी है, इवीएम बटन दबाना है

मतदाता जागरूकता वाहन पहुंचा चंदवा13 चांद 1 – अभियान को ध्वज के साथ रवाना करते बीडीओ.चंदवा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को मतदाता जागरूकता वाहन ध्वज के साथ चंदवा पहुंचा. बीडीओ देवानंद राम ने प्रखंड की सभी 17 पंचायत में जागरूकता को लेकर वाहन को रवाना किया. प्रखंड-अंचल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

मतदाता जागरूकता वाहन पहुंचा चंदवा13 चांद 1 – अभियान को ध्वज के साथ रवाना करते बीडीओ.चंदवा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को मतदाता जागरूकता वाहन ध्वज के साथ चंदवा पहुंचा. बीडीओ देवानंद राम ने प्रखंड की सभी 17 पंचायत में जागरूकता को लेकर वाहन को रवाना किया. प्रखंड-अंचल व सरकारी कर्मियों ने वोट फॉर लातेहार, काली स्याही लगानी है, इवीएम बटन दबाना है- का नारा लगाया. प्रखंड कार्यालय से इंदिरा चौक तक रैली निकाली गयी. मौके पर प्रधान सहायक अरुण गहलौत के अलावा उमाशंकर सिंह, जयराम राय व अन्य लोग मौजूद थे. वहीं बीडीओ श्री राम ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान परची वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही वोट का प्रतिशत बढ़ाने का एक स्वर से निर्णय लिया गया.