लातेहार : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-75) पर होटवाग ग्राम के समीप सरहुली मोड़ पर मोटरसाइकिल एवं बस की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार अजय पासवान (36 वर्ष) व सत्येंद्र सिंह (37 वर्ष) मोटरसाइकिल से लातेहार से मनिका जा रहे थे.
सरहुली मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही रिलायंस यात्री बस से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. जिससे उक्त दोनों जख्मी हो गये. इसी दौरान लातेहार आ रहे मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह वहां पहुंचे. दोनों घायलों को अपने वाहन से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉ ओरया एवं डॉ नीलमणि ने घायलों का इलाज किया. इलाज के बाद अजय पासवान को रिम्स रेफर कर दिया.