हेरहंज (लातेहार) : लातेहार में हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित बघमंदवा (नवादा) में उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता लदे ट्रक (जेएच 03 ए/0107) को आग के हवाले कर दिया. घटना में बीड़ी पत्ता के 120 बोरे और ट्रक पूरी तरह जल गये. घटना शनिवार देर रात की है.
अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. बताया जाता है कि घटना को लेवी की रकम नहीं मिलने के कारण अंजाम दिया गया. बीड़ी पत्ताठेकेदार जमाल मियां का था. यह बालूमाथ वन क्षेत्र ए-वन यूनिट नंबर 275 से मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था.
चालक मछिंदर यादव व खलासी गोविंद यादव के अनुसार,ट्रक कच्ची सड़क में फंस गया था. नहीं निकलने पर रात को दोनों ट्रक के केबिन में ही सो गये. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. चालक ने इसकी सूचना ट्रक मालिक बिंदेश्वर यादव (करनदाग) को दी. इसके बाद ट्रक मालिक ने हेरहंज थाने को घटना की सूचना दी. पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है.