मेला में एक करोड़ 10 लाख रुपये का बीमा

15 चांद 3: डाक जीवन बीमा मेला में उपस्थित अधिकारी व लोग. चंदवा. डाक सप्ताह के तहत स्थानीय सागर लाल अतिथि भवन में बुधवार को डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य वक्ता डाक निरीक्षक लातेहार प्रेमजीत कुमार व डाक अधि दर्शक महेंद्र प्रसाद मौजूद थे. अधिकारी द्वय ने डाक कर्मियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

15 चांद 3: डाक जीवन बीमा मेला में उपस्थित अधिकारी व लोग. चंदवा. डाक सप्ताह के तहत स्थानीय सागर लाल अतिथि भवन में बुधवार को डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य वक्ता डाक निरीक्षक लातेहार प्रेमजीत कुमार व डाक अधि दर्शक महेंद्र प्रसाद मौजूद थे. अधिकारी द्वय ने डाक कर्मियों व ग्रामीणों को बीमा की जानकारी दी. ग्रामीणों को बीमा से जोड़ने का आह्वान किया. मेला में कामता, आन, पांडेयपुरा के शाखा पोस्टमास्टर तथा अर्जुन प्रसाद, कामेश्वर बैठा, ग्यासुद्दीन खां समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मेला के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये का बीमा किया गया. बालूमाथ व चंदवा के उपडाक घर के लोग भी मौजूद थे.