गारू : मकई के खेत में बैल घुस जाने के कारण उत्पन्न हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना गारू थाना क्षेत्र के रूद पंचायत के सिमाखास गांव की है.
इस संबंध में मृतक छोटन उरांव (45 वर्ष) की पत्नी प्रभा देवी के बयान पर गारू थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. प्रभा देवी ने बताया कि शनिवार को भैसुर तुलसी उरांव के खेत में बैल घुस जाने के कारण कहा-सुनी हो गयी थी.
इसके बाद तुलसी उरांव ने उसके पति की पिटाई कर अखाड़ा में फेंक दिया. घटना के समय वह लातेहार जिला मुख्यालय गयी हुई थी. बाद में आरोपी ने भाई को मृत समझ कर उसे गोशाला में फेंक दिया. अत्यधिक पिटाई के कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजन शव को लेकर मंगलवार को थाना पहुंचे. थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.