गर्भ गिराना नहीं चाहती बच्चे को जन्म दूंगी : पीड़िता

मां-बाप के मरने के बाद रिश्तेदारों एवं मीना नाम की एक दलाल ने उसे काम करने भेजा था दिल्ली... लातेहार : घरेलू नौकरानी का काम दिलवाने के नाम पर दिल्ली ले जा कर शारीरिक शोषण करने के मामले के खुलासे के बाद पीड़िता ने कहा कि वह अब उस बच्चे को जन्म देना चाहती है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 12:08 AM

मां-बाप के मरने के बाद रिश्तेदारों एवं मीना नाम की एक दलाल ने उसे काम करने भेजा था दिल्ली

लातेहार : घरेलू नौकरानी का काम दिलवाने के नाम पर दिल्ली ले जा कर शारीरिक शोषण करने के मामले के खुलासे के बाद पीड़िता ने कहा कि वह अब उस बच्चे को जन्म देना चाहती है जो उसके गर्भ में पल रहा है. पीड़िता ने बताया कि मां-पिता की मृत्यु के बाद बरखेता की उसकी रिश्तेदार ने अपने घर में ले गयी. लगभग छह माह तक रखने के बाद महुआडांड़ की एक महिला लेबर सरदार के बहकावे में उसे दिल्ली भेज दिया. पीड़िता नेतरहाट की चोरमुंडा की रहने वाली है,
लेकिन लोकलाज के भय से पहले उसने सही पता सीडब्ल्यूसी को नहीं बताया था. उसने बताया कि दिल्ली के एक रिहायशी इलाका में उसे एक घर में बतौर घरेलू नौकरानी रखा गया. कुछ दिनों तक उसके साथ सामान्य व्यवहार किया गया. उसके बाद उसे घर से नहीं निकलने दिया गया. इस दौरान गृह स्वामी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. यही नहीं गृह स्वामी का बेटा भी उसके साथ बलात्कार करते रहा.
एक जनवरी को जब उसके मालिक उसे घर में बंद कर सपरिवार पिकनिक मनाने चले गये तब उसने घर की बालकानी से पड़ोसी को बताया और मामला संज्ञान में आया. पीड़िता कहती है कि वह गर्भ गिराना नहीं चाहती है तथा बच्चे को जन्म देना चाहती है.
सीडब्ल्यूसी का प्रयास रंग लाया: झा
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष मुरारी झा ने बताया कि सीडब्ल्यूसी का प्रयास रंग लाया है और पीड़िता को न्याय मिलेगा. मामले का खुलासा हो गया है और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है.