लातेहार : उपायुक्त मुकेश कुमार ने मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को जिले के सभी 12 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र को चालू करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार द्वारा इस मद में खाद्यान्न का आवंटन नहीं होने के कारण जिले के सभी मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र बंद हैं. उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को किसी भी परिस्थिति में केंद्रों को बंद नहीं होने देने का निर्देश दिया है.
उन्होंने जनवितरण प्रणाली की दुकानों को माह की 15, 25 व 28 तारीख को पर्याप्त प्रचार-प्रसार करा कर सुचारु रूप से खाद्यान्न वितरण करने का भी निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा है कि अगर जनता दरबार में खाद्यान्न वितरण से संबंधित कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मई माह तक लंबित कार्डधारियों के आवेदनों को आधार कार्ड से अवश्य जोड़ लेने का निर्देश भी दिया है.