19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे हुआ पूरा, मार्च से शुरू होगा गढ़वा बाइपास निर्माण का कार्य

गढ़वा : कुड़ू से मुड़ीसेमर तक बननेवाले फोर लेन से पूर्व गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण किया जायेगा़ जिला बनने के 26 साल बाद इसका निर्माण होगा. गढ़वा शहर के साथ ही रमना, नगरउंटारी व पलामू जिले के रेहला के लिए भी बाइपास बन रहा है़ यह बाइपास पलामू के शंखा से गढ़वा […]

गढ़वा : कुड़ू से मुड़ीसेमर तक बननेवाले फोर लेन से पूर्व गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण किया जायेगा़ जिला बनने के 26 साल बाद इसका निर्माण होगा. गढ़वा शहर के साथ ही रमना, नगरउंटारी व पलामू जिले के रेहला के लिए भी बाइपास बन रहा है़ यह बाइपास पलामू के शंखा से गढ़वा के नगरउंटारी तक 22 किमी लंबा होगा़ शनिवार को एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने सर्वे कर इसकी जानकारी दी है़.

इस बाइपास के बनने से एनएच-75 एवं एनएच-343 पर आये दिन लगनेवाले जाम की समस्या से एक बड़ी आबादी को निजात मिल जायेगी़ वहीं, बाइपास बनने से 40 गांव सीधे रूप से आवागमन से जुड़ जायेंगे़ एनएचएआइ के परियोजना निदेशक डीके गुप्ता ने कहा कि सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है़ भोपाल के एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी ने सर्वे का कार्य किया है़ दिसंबर तक डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया जायेगा़.


संभावना है कि मार्च तक बाइपास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़ झारखंड राज्य बनने के बाद इस इलाके के करीब 15 लाख की आबादी के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा होगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें