मनिका . विधायक हरेकृष्ण सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए अनुशंसा पत्र भेजा है. विधायक श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017–18 में राज्य संपोषित योजना अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए अनुशंसा पत्र भेजा जा रहा है.
पत्र में बरवाडीह प्रखंड के लात ग्राम –तोंगारी से हरहे नाका लात तक पांच किलोमीटर सड़क निर्माण, बरवाडीह के आरइओ रोड से छीपादोहर से मिठहा बस्ती होते हुए मिठहा विद्यालय तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण, गारू के कारवाई मुख्य पथ से ग्राम बहेराटांड़ तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण, प्रखंड मनिका के ग्राम पंचायत बंदुआ के बंदुआ बरवैया मोड़ से डोंकि रोड बंदुआ बरवही नन्द किशोर उरांव के घर तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण का अनुशंसा पत्र भेजा गया है.