नगर पंचायत की बैठक

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पंचायत की बैठक समाहरणालय में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सिर्फ नगर पंचायत के लोगों की नहीं है, बल्कि इसमें सामूहिक भागीदारी होनी चाहिए. नगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:21 PM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पंचायत की बैठक समाहरणालय में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सिर्फ नगर पंचायत के लोगों की नहीं है, बल्कि इसमें सामूहिक भागीदारी होनी चाहिए. नगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है.
उपायुक्त ने कहा कि नगर को ओडीएफ घोषित किये जाने के बाद सभी नगर पंचायत कर्मियों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. उन्होंने पूरे नगर को स्वच्छ रखने व शौचालय का शत प्रतिशत उपायोग सुनिश्चित करवाने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण भारत को दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने सभी वार्ड सदस्यों को उप समिति गठित कर प्रत्येक माह बैठक करने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों को डस्टबीन रखने एवं डस्टबीन का उपयोग करवाने के लिए लोगों को जागरूक करवाने का निर्देश दिया. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अरूण भारती, वार्ड सदस्य संतोष रंजन कुमार, इंद्रदेव उरांव व आशा देवी आदि उपस्थित थे.
एप का इस्तेमाल करवायें : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों को एप का इस्तेमाल करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने 14 अक्तूबर तक लगभग दो हजार लोगों को एप का इस्तमाल करवाने की बात कही. उन्होंने इसके लिए विशेष तौर पर वार्ड सदस्यों को इसमें रुचि लेकर कार्य करने की बात कही.