जागरूकता से बचेंगे वन व वन्य प्राणी: रामचंद्र
बेतला: वन्य पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी वन प्रमंडल क्षेत्र में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह हुआ. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जनसहयोग व जागरूकता से वन व वन्य प्राणियों का बचाव होगा. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा […]
बेतला: वन्य पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी वन प्रमंडल क्षेत्र में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह हुआ. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जनसहयोग व जागरूकता से वन व वन्य प्राणियों का बचाव होगा. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने वन्य प्राणी सप्ताह के औचित्य पर प्रकाश डाला.
उन्होंने लोगों से जंगल बचाने में सहयोग करने की बात कही. एसपी खेस ने विषय प्रवेश कराया. मौके पर दक्षिणी प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर महालिंगा, पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख शेख नवीउल्लाह अंसारी, विक्टर केरकेट्टा, आनंद प्रसाद नंदू, नसीम अंसारी, रेंजर नथुनी सिंह, पंसस आफताब आलम, रेंजर उमाशंकर सिंह, अशोक कुमार, वनपाल सुशील पांडेय, उमेश दुबे, अशोक कुमार सिंह समेत बेतला, छिपादोहर पूर्वी, पश्चिमी, कुटकू वन प्रक्षेत्र के सैकड़ों वन कर्मी मौजूद थे.
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत: वन्य प्राणी सप्ताह पर पूरे सप्ताह पीटीआर के उत्तरी प्रमंडल के बेतला, कुटकू, छिपादोहर पूर्वी व पश्चिमी रेंज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बेहतर करनेवाले वन्य कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया. रस्सी खीच में बेतला के फॉरेस्ट गार्ड ने बाजी मारा. ट्रेकर व टीपीएफ में बेतला व छिपादोहर पूर्वी के टीम बराबर पर रहें. मुख्य अतिथि व अन्य लोगों को ने सभी को पुरस्कृत किया.
