धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर 15 दिसंबर से होगी खरीदारी
बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं
जयनगर. किसानों से धान की खरीदारी के लिए जयनगर प्रखंड में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोल दिये गये हैं. बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं, जहां किसान अपना धान उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. डंडाडीह पैक्स, रूपायडीह, सतडीहा, परसाबाद, बेहराडीह पैक्स में किसान धान बेच सकते हैं. गुरुवार को बीडीओ गौतम कुमारा व सीओ सारांश जैन ने धान आधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि धान की खरीदारी 15 दिसंबर से 24.50 रुपये प्रति किलो की दर से होगी और भुगतान एक मुश्त किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पैक्सों में धान की बिक्री नहीं होने का लाभ बिचौलिए उठा रहे थे. औने-पौने दाम पर किसान खलिहान में ही धान बेच दे रहे थे. बीडीओ श्री कुमार ने कहा है कि जो किसान निबंधन नहीं हैं, वे अपना निबंधन करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
