आकांक्षी प्रखंड जयनगर में हो रहे कार्यों की सराहना
केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण
केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण जयनगर. केंद्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं जन पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग के निदेशक सह आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम व जल जीवन मिशन के केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, पंचायत भवनों, स्वयं सहायता समूह के साथ-साथ योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन किया. आंगनबाड़ी केंद्र में चल रही गतिविधियों का अवलोकन करते हुए ऑनलाइन इंट्री की भौतिक जांच, पोषण, पोशाक, उपस्थिति व पढ़ाई की समीक्षा की. बच्चों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित जानकारी ली. श्री कुमार ने आकांक्षी प्रखंड जयनगर में हो रहे कार्यों की सराहना की. इस दौरान डीडीसी सह आकांक्षी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी रवि जैन, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजूर, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम शैलेंद्र तिवारी, मुखिया किशोर साव, पंचायत सचिव देवनारायण गोप, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, शिक्षा विभाग की बीपीओ राधा सिंह, नितेश कुमार, विवेक कुमार, सुमित कुमार झा, मनेगा बीपीओ विकास कुमार सिंह, धीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बिरहोरों के बीच बांटा प्रमाण पत्र केंद्रीय प्रभारी श्री कुमार ने बिरहोर आदिम जनजाति के परिवारों के बीच आवास स्वीकृति, जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तथा परिसंपत्तियाें का वितरण किया. उन्होंने विकसित इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग कलस्टर का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
