तिलैया नहर परियोजना का मामला सदन में उठाया

न्होंने सवाल उठाया कि आखिर डीपीआर कब तैयार होगा.

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 8:47 PM

जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा के चालू सत्र में अल्पसूचित प्रश्न के तहत तिलैया नहर परियोजना का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद योजना के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्णय वर्ष 2014-15 में लिया गया था. मगर अब तक डीपीआर तैयार नहीं हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर डीपीआर कब तैयार होगा. इस पर सरकार का जवाब आया कि उनका प्रश्न स्वीकार है. सरकार मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद तकनीकी स्वीकृति दी जायेगी और योजना का क्रियान्वयन होगा. उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के पहले पेज में जयनगर व चंदवारा प्रखंड की कुल 22 पंचायतों के 108 गांवों को फायदा होगा. इससे 9183 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है