बीएलए की प्रतिनियुक्ति कर सूची उपलब्ध करायें: डीसी
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व नये केंद्रों की स्थापना को लेकर बैठक
By DEEPESH KUMAR |
December 11, 2025 8:53 PM
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व नये केंद्रों की स्थापना को लेकर बैठक
...
कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के प्रकाशन के उपरांत युक्तिकरण और नये मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर बैठक बुलायी गयी. बैठक के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व 56 नये मतदान केंद्रों की स्थापना से संबंधित जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी. जिस पर मतदान केंद्रों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सहमति प्रदान की. इस दौरान डीसी ने दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनसे बीएलए की प्रतिनियुक्ति कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह, सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है