चोरी की बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बंटी पांडेय (पिता वीरेंद्र पांडेय, निवासी झांझरी गली मंजु बारा अस्पताल के नजदीक तिलैया) के रूप में हुई है.

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 9:00 PM

कोडरमा. तिलैया थाना पुलिस ने गत आठ दिसंबर को अग्रसेन भवन गली से चोरी हुई हीरा हाेंडा बाइक बरामद कर ली है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बंटी पांडेय (पिता वीरेंद्र पांडेय, निवासी झांझरी गली मंजु बारा अस्पताल के नजदीक तिलैया) के रूप में हुई है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, आठ दिसंबर को चोरों ने अग्रसेन भवन गली से बाइक (जेएच02टी-5116) की चोरी कर ली थी. इस संबंध में मुमताज आलम (पिता स्व मंजूर आलम, निवासी बरकट्ठा हजारीबाग) के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. इस दौरान घटना में संलिप्त बंटी पांडेय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बाइक उसके घर से बरामद की गयी. आरोपी ने पूछताछ में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एसआई सुजीत कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है