केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने किया आकांक्षी प्रखंड का भ्रमण

विकास से जुड़े कई कार्यों की जानकारी ली

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 8:58 PM

: विकास से जुड़े कई कार्यों की जानकारी ली कोडरमा बाजार. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत राकेश कुमार (केंद्रीय प्रभारी आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन सह निदेशक पेंशन भोगी कल्याण विभाग भारत सरकार) ने आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो का भ्रमण किया. उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं आजीविका से जुड़े कार्यों की जानकारी ली. केंद्रीय प्रभारी ने आरोग्य मंदिर दशारोखुर्द में एन्क्वास की प्रगति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को देखा. साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा संचालित बैंक क्रॉसपाउंडिंग सेंटर व जेंडर रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण कर वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों को जाना. इस दौरान कृषि क्षेत्र में कार्यरत किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर कई किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया. तेलोडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एसएचजी संचालित एफपीओ सेंटर व बिरसा आम बागवानी परियोजना का भी निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी रवि जैन, डीपीओ अनूप कुजूर, बीडीओ हुलास महतो, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है