कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल
20 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की चेतावनी
: 20 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की चेतावनी कोडरमा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मिला और 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा. अभाविप कोडरमा के जिला संयोजक अतुल आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित में संघर्षरत रही है. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती रही है. कोडरमा जिला संगठन मंत्री नितेश तिवारी ने कहा कि अधिकतर महाविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भारी कमी है, जिससे विद्यार्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कमी को तत्काल पूरा किया जाना जरूरी है. कहा कि यदि 20 दिनों के भीतर सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर बाबूलाल मेहता, नवलेश सिंह, रितेश यादव, रोहित पांडेय, विक्रम राठौर, उज्ज्वल तिवारी, नितेश तिवारी, कृष्णा त्रिवेदी, राहुल कुमार, नीरज चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
