फाइनल मुकाबले को लेकर स्टेडियम का निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, मंच की व्यवस्था, दर्शकों की सुविधाएं आदि से संबंधित जानकारी ली.

By DEEPESH KUMAR | December 11, 2025 8:56 PM

सतगावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में 14 दिसंबर को दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा.फाइनल मुकाबले को लेकर गुरुवार को जेएमएम जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक व थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, मंच की व्यवस्था, दर्शकों की सुविधाएं आदि से संबंधित जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि फाइनल मुकाबले में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार एवं झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. निरीक्षण के मौके पर अजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया बीरेंद्र राय, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव, निशांत कुमार, हितेश मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है