उपायुक्त ने किया पथलडीहा प्लस टू उवि का निरीक्षण
डीसी ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने गुरुवार को कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा पंचायत स्थित राजकीय प्लस टू उवि का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया. साथ ही कक्षाओं की स्थिति, साफ-सफाई, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल परीक्षा की प्रगति, मध्याह्न भोजन, आधारभूत संरचना आदि विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिक्षकों को निर्देश दिया कि आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को सिलेबस के अनुरूप बेहतर तैयारी करायें. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें.
श्री दिगंबर जैन विद्यालय में साइंस लैब का उद्घाटन
झुमरीतिलैया. पानी टंकी जैन मुहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय में साइंस लैब का उद्घाटन विद्यालय के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा, सह संयोजक पीयूष जैन, इशान जैन, किरण सेठी ने संयुक्त् रूप से किया. उन्होंने कहा कि लैब शुरू होने से बच्चों को काफी सुविधा होगी. मौके पर साइंस लैंब के इंचार्ज ब्रजेश, विद्यालय के इंचार्ज अभिषेक जैन, सुप्रिया गौरव, वसंत कुमार, मानसी जैन, विनय गिरी, ऋतु जैन, जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, चांदनी कुमारी, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश, सतीश सिन्हा, शुभम दारूका, अंजली, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान सिंह, सनाया, शालनी, अरुण, राकेश शर्मा, चौरसिया, आयुष सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
