लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश जयनगर. प्रखंड अंतर्गत बिरहोर टोला गड़ियाई एवं नयीटांड़ पंचायत के मेसौंधा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान हाल ही में आयोजित विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गयी. आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, श्रम निबंधन तथा भूमि से संबंधित मामलों के निष्पादन की प्रगति की जानकारी ली गयी. लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.आवास, पेयजल, स्वच्छता, बिजली, सामुदायिक भवन, चबूतरा तथा पहुंच पथ जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर सहमति बनी. बिरहोर टोला का आवासीय नक्शा तैयार कर प्रत्येक परिवार को उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को चिह्नित करने पर बल दिया गया, ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
