पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत कोडरमा. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं वसुधा कल्याण फाउंडेशन के संयुक्त सौजन्य से एडवेंचर पार्क तिलैया डैम में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी रवि जैन, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ ओमप्रकाश मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन और स्वच्छ पर्यटन का संदेश दिया गया. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि जिले में पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. काफी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं, ऐसे में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कचरा न फैलाने, डस्टबिन का उपयोग और नियमित साफ-सफाई को सुनिश्चित करने का आह्वान किया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि कोडरमा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. तिलैया डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जायेगा. मौके पर डीएसओ प्रदीप शुक्ला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, जिला पर्यटन पदाधिकारी तुषार राय आदि मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट कर किया गया. वसुधा कल्याण फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत गीत एवं मोर झारखंड महान है रे गीत के माध्यम से झारखंड की प्राकृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं को रेखांकित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
