पूर्व विधायक ने सुनी जन समस्याएं

उन्होंने वीएसवी उवि परसाबाद, एसपी राजकमल स्कूल मधवाटांड़ में छात्रों द्वारा बनाये गये भव्य पंडाल काे देखा

जयनगर. सरस्वती पूजा के मौके पर पूर्व विधायक सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव जयनगर पहुंचे. यहां उन्होंने वीएसवी उवि परसाबाद, एसपी राजकमल स्कूल मधवाटांड़ में छात्रों द्वारा बनाये गये भव्य पंडाल काे देखा और इसकी सराहना की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जनसमस्याएं भी सुनी.

निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान करने का संकल्प

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार थे. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, न्यायालयकर्मी, अधिवक्ता, पीएलवी व अन्य लोगों ने भाग लेकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान करने का संकल्प लिया. मौके पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने लोगों से अपील की कि सभी प्रकार के निर्वाचन में जाति, वर्ग, लिंग आदि का विभेद किये बिना निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान प्रक्रिया में भाग लें, ताकि देश की लोकतांत्रिक परंपरा पूरी मजबूती से कायम रह सके. मौके पर सभी लोगों ने स्वच्छ निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लेते हुए शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >