निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

हस्ताक्षर अभियान चला कर नैतिक एवं निर्भीक मतदान का दिया संदेश

: हस्ताक्षर अभियान चला कर नैतिक एवं निर्भीक मतदान का दिया संदेश कोडरमा. जिला निर्वाचन शाखा कोडरमा के सौजन्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नये मतदाताओं काे पहचान पत्र प्रदान किये गये. साथ ही निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्प डेस्क मैनेजर (1950) एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपायुक्त ऋतुराज सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर कर नैतिक एवं निर्भीक मतदान का संदेश दिया. सेल्फी प्वाइंट पर सभी पदाधिकारियों ने सेल्फी लेकर मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. वहीं टोल प्लाजा से एडवेंचर पार्क उरवां तक साइकिल रैली भी निकाली गयी, जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना था. मौके पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने शपथ दिलायी. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >