31 जनवरी तक चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह कोडरमा. जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर उपायुक्त ऋतुराज के निर्देशानुसार (रन फॉर रोड सेफ्टी) मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ महाराणा प्रताप चौक से जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया तक आयोजित की गयी, जिसे उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त रवि जैन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन में बालक एवं बालिका वर्ग के कई प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग और ओवर स्पीड से बचने की सलाह दी. मैराथन के उपरांत उपायुक्त ऋतुराज ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीटीओ विजय कुमार सोनी, मोटर यान निरीक्षक, प्रधान सहायक उदय शंकर बक्शी, गुड्डू कुमार, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
